Welcome Visitor || Adhivakta Pension Vikas Samiti

Thanks a lot for all your kind support & blessings...!!!

Wednesday 24 July 2013

बार कौंसिल के सम्मलेन में अधिवक्ताओं ने सरकार की प्रति रोष व्यक्त किया :-

अधिवक्ता कल्याण के वादों को पूरा ना करने पर बार कौंसिल के सम्मलेन में अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार व महाधिवक्ता की प्रति रोष व्यक्त किया और 12-अगस्त-2013 को महाधिवक्ता का पुतला जलाने का प्रस्ताव पारित किया गया है


Saturday 20 July 2013

बार काउंसिल का अधिवक्ता हित में ज्ञापन || Bar Council of U.P. Send letter to CM for Advocate Welfare

राज्य विधिज्ञ परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 20-07-2013 को अधिवक्ताओं के हित में  उत्तर प्रदेश के समस्त बार संघो के अध्यक्ष व महामंत्री का सम्मलेन गाँधी भवन, शहीद स्मारक, लखनऊ में आहूत किया है, आमन्त्रण पत्र में यह भी निर्देश बार संघो के अध्यक्ष व महामंत्री को दिया गया है कि संलग्न "ज्ञापन" जिला प्रशासन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को दिया जाये।  

उक्त संलग्न "ज्ञापन" में बहुत सी मांगों का समर्थन हमेशा से ही मांगों रूप में किया जाता रहा है।  

महत्वपूर्ण तथ्य :-

"ज्ञापन" की मांग संख्या-3 (तीन) में अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा और

"ज्ञापन" की मांग संख्या-1 (एक) में युवा अधिवक्ताओं के लिए भत्ते लिए उक्त संलग्न "ज्ञापन" का समर्थन

राज्य विधिज्ञ परिषद् उत्तर प्रदेश का पत्र व संलग्न ज्ञापन:-



~ *  ~

Our Current Activities || समिति के आन्दोलन

  • Movement for Advocate Pension (Welfare) Scheme 
  • Movement for U.P.Advocate Welfare Trustee Fund Increase upto 5 Lac. 
  • Movement for Stipend for New Advocates' 
  • Movement for Medical Insurance of Advocates' 
  • Movement for Advocate Protection Act - Compensation to Killed Advocate
~ *  ~

उक्त विषय पर वाराणसी न्यायलय परिसर स्थित दोनों बार संघों ने संयुक्त बैठक कर प्रस्ताव का समर्थन किया और दिनांक 20-07-2013 को एक दिन का कार्य विरत का प्रस्ताव चेतावनी स्वरुप पारित किया है। 

बनारस बार का पत्र  व समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार निम्न :-



उत्तर प्रदेश बार कौंसिल का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आज 20 जुलाई को लखनऊ में:-

अमर उजाला, इलाहाबाद (ब्यूरो)। अधिवक्ताओं के लिए घोषित कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने के लिए यूपी बार कौंसिल का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 20 जुलाई को लखनऊ के गांधी सभागार में किया जा रहा है। कौंसिल के अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सम्मेलन में जिला, तहसील, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री शिरकत करेंगे। इस संबंध में तमाम जिलों के अधिवक्ता संगठनों के शामिल होने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। 

Thursday 4 July 2013

अधिवक्ता संरक्षा एवं कल्याण अधिनियम के लिए माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन :-

वाराणसी के अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को प्रदेश भर में अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे अपराधिक हमलों को दृष्टिगत रखते हुए, अधिवक्ताओं की सुरक्षा के सन्दर्भ में एक ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसमें यह मांग की गयी है की उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए "अधिवक्ता संरक्षा एवं कल्याण अधिनियम" (Advocate Protection & Welfare Act.) जल्द से जल्द लागू  किया जाए ताकि प्रदेश का अधिवक्ता समाज निष्पक्ष एवं भयमुक्त हो कर समाज के हर वर्ग को न्याय दिला सके। 
ज्ञापन व "अधिवक्ता संरक्षा एवं कल्याण अधिनियम" का प्रारूप सभी सम्मानित अधिवक्ताओं और इस ब्लॉग के सुधी पाठकों के सुझाव व विचार के लिए प्रस्तुत है। 
कृपया सहमत होने पर आप सभी अपनी अपनी तरफ से उक्त मांग का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी  को  भेजे। 

 




राजद्रोह का अपराध क्या है?

Link:-
http://teesarakhamba.blogspot.com/2010/12/blog-post_28.html

Thnaks to तीसरा खंबा : राजद्रोह का अपराध क्या है?

Our Aim

Our Aim

The Times of India, Kapur : News on Advocate Pension Scheme

The Bihar State Bar Council Advocates' (Welfare) Pension Scheme, 2008